साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में एक बयान दिया है. बता दें, विश्व क्रिकेट में इस बात की बहस हमेशा से रही है कि दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर कौन है? अब इस पर पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने विराम लगा दिया है और उन्होंने बताया है कि दुनिया का बेस्ट फिनिशर कौन है? डिविलियर्स भी एक बेहतरीन फिनिशर में से एक रहे हैं. अंत के ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट काफी ऊपर चला जाता था और किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता था. मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कई बार अपनी बल्लेबाजी के दम पर विपक्षी टीम के मुंह से जीत छीन कर ले आए हैं.
पूर्व अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें फैंस ने उनसे ये सवाल पूछा कि दुनिया का बेहतरीन फिनिशर कौन है? “सबसे पहले उन्होंने इस पर मजाकिया अंदाज में खुद का नाम लिया, लेकिन उसके बाद एबी ने बताया कि वे नहीं धोनी सबसे बड़े फिनिशर हैं और उन्हें खेलते हुए देखने में अच्छा भी लगता है. साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उन्होंने, जो सीधा छक्का लगाया था वो हमेशा अफ्रीकी खिलाड़ी को याद रहेगा और इस तरह से माही ने कई सारे मैच में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई है.”
डिविलियर्स के मुताबिक इस बात की हमेशा से बहस होती रही है कि सबसे बेहतर फिनिशर कौन है वे या फिर एस धोनी? लेकिन आज ये चीज साफ हो जाएगी क्योंकि धोनी ही सबसे बड़े फिनिशर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो शानदार रहा है. आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में एमएस दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर हैं. इसके अलावा वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं और दुनिया भर के लिए एक आदर्श भी हैं.