Aakash Chopra
मौजूदा समय में कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि हाल के दिनों में कुलदीप का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए लाजवाब रहा है. मौजूदा समय में वे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यादव मुश्किल परिस्थितियों में भी भारत को विकेट दिलाते हैं और मुकाबले में टीम की वापसी कराते हैं. एशिया कप में कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अब तक 4 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि “मौजूदा समय में कुलदीप दुनिया में वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. आकाश ने कहा कि जिन स्पिनरों ने एकदिवसीय क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं, वे उनके बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि 150 या फिर उससे अधिक विकेट छोटा सैंपल साइज नहीं है. यादव के आंकड़े शानदार हैं और वे सही समय पर विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.”

चोपड़ा के मुताबिक सबको लगता है कि वनडे क्रिकेट में स्पिनर्स की भूमिका थोड़ी कम हुई है लेकिन ऐसा नहीं है.एकदिवसीय क्रिकेट में अब तीन पावर प्ले होते हैं जिससे यही कहा जाता है कि फिरकी बॉलर्स को गेंदबाजी करने में बहुत मुश्किल होती है, क्योंकि एक अतिरिक्त फील्डर सर्कल के भीतर होता है. आकाश ने वर्तमान में स्पिनरों का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीलंका के अजंता मेंडिस का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा रहा है, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 27.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं, जबकि राशिद खान का स्ट्राइक रेट 27.8 रहा है. तो वहीं कुलदीप यादव ने 30.1 के स्ट्राइक रेट के साथ विकेट हासिल किए हैं. इसी आधार पर दिग्गज कॉमेंटेटर ने यादव को मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन स्पिनर बनाया है.