भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा को इस फोर्मेट का नया कप्तान नियुक्त किया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने कोहली से स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने को 48 घंटे का समय दिया था, लेकिन कोहली के नहीं मानने पर बीसीसीआई ने हिटमैन को वनडे की ज़िम्मेदारी सौंप दी.
वहीं, दूसरी तरफ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित और विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे इन दोनों का खुलकर समर्थन करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने द्रविड़ को भी पूरी तरह सपोर्ट करने की बात कही.
यह भी पढ़ें | SA v IND: CSA ने घोषित किया टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम
गांगुली ने नेटवर्क 18 के साथ इंटरव्यू में कहा, “हम उन्हें (द्रविड़ को), रोहित और विराट को सपोर्ट करते रहेंगे. उन्हें, जो भी चाहिए हम उपलब्ध कराएंगे.”
इसके अलावा उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह एक अच्छी टीम है और इसमें कुछ कमाल के प्लेयर्स हैं और मुझे उम्मीद है कि चीजें बदलेंगी.”