भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिनके खिलाफ उन्हें खेलते हुए सबसे ज्यादा कठिनाई होती थी. बता दें कि मौजूदा समय में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जा रहा है, जहां पर भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी मैच में एक चर्चा के दौरान गंभीर ने उस गेंदबाज का नाम बताया है. बता दें कि गौतम ने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में से भारत को निकाल है. 2011 वनडे वर्ल्ड कप में उनके द्वारा खेली गई 97 रनों की अहम पारी भला कौन भूल सकता है.
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ऐसे गेंदबाज थे, जिन्हें हाथ से पढ़ पाना बहुत मुश्किल होता था और वो गंभीर के करियर के दौरान ऐसे बॉलर थे, जिनके खिलाफ भारतीय खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किल होती थी. गौतम ने बताया कि सबको लगता होगा कि उन्होंने मुरीधरन को बहुत अच्छे से पढ़ा और खेला है, लेकिन वे ऐसे गेंदबाज थे, जिन्हें गंभीर समझ नहीं पाते थे. यहां तक आईपीएल के दौरान भी वे मुथैया को पढ़ नहीं सके.
बता दें कि पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं. गंभीर ने उन्हें 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भी खेला था और टीम इंडिया के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद भी बेहतरीन पारी खेली थी और भारतीय टीम को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. मुरीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट हासिल किए हैं और उनके इस रिकॉर्ड को अब तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. इसके अलावा 350 एकदिवसीय मैचों में 534 विकेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं.