पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रसिद्ध स्पोर्ट्स वियर ब्रांड एडिडास (Adidas) को टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बनाया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया (Team India) भी एडिडास की तीन पट्टियों वाली आइकॉनिक ट्रेनिंग जर्सी पहनकर मैदान पर अभ्यास करती नजर आ रही है।
वहीं, गुरुवार को एडिडास ने खेल के तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय जर्सी का अनावरण किया था। अब फैंस के लिए भी इस नई जर्सी को उपलब्ध करवा दिया गया है।
जी हां, अगर आप भी टीम इंडिया की इन नई जर्सियों को खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दी गई एडिडास इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। हालांकि, जर्सी आर्डर करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि एडिडास कल यानी रविवार से एडिडास क्लब मेंबर्स से आर्डर लेना शुरू करेगा। वहीं, सामान्य लोग कुछ दिन बार यह नई जर्सी खरीद सकेंगे।
कितनी है कीमत?
वनडे जर्सी – 4999 रुपये।
टी20 जर्सी – 4999 रुपये।
टेस्ट जर्सी – 4999 रुपये।
वनडे रेप्लिका जर्सी – 2999 रुपये।
वनडे फैन जर्सी – 999 रुपये।
कहां से खरीदें –
https://www.adidas.co.in/Indian_cricket_team