इस साल भारत (India) में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, “2023 एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर को शुरू होने और 19 नवंबर को समाप्त होने की संभावना है. BCCI ने मेजबानी के लिए लगभग एक दर्जन स्थानों को शॉर्टलिस्ट किया है.”
यह भी पढ़िए – ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा WTC फाइनल और ODI विश्व कप
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया जाना है, जबकि अन्य शॉर्टलिस्ट किए गए शहर बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई हैं. टूर्नामेंट में 46 दिनों की अवधि में 48 मैच खेले जाएंगे.
वहीं, पाकिस्तानी टीम की हिस्सेदारी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. दरअसल, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं है. यही कारण है कि पाकिस्तान ने भी धमकी दी है कि वे भारत में विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने आईसीसी को आश्वासन दिया है कि पाकिस्तानी दल के वीजा को भारत सरकार द्वारा मंजूरी दे दी जाएगी.
यह भी पढ़ें | Sunil Gavaskar points out the biggest worry for Virat Kohli after his ordinary dismissal in the second ODI vs Australia
भारत