pak-vs-ind
एशिया कप 2022 किसी 'मिनी भारत-पाकिस्तान सीरीज' जैसा लगता है?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को लेकर हाल ही में बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वे टी20 विश्व कप 2021 के दौरान 24 अक्टूबर को टॉस से पहले कोहली के साथ हुई बातचीत का खुलासा नहीं करेंगे. याद हो कि इन दोनों दिग्गजों को इंडिया-पाक हाई वोल्टेज मैच से पहले आपस में गुफ्तगू करते देखा गया था.

समा टीवी पर इस बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा, “मैं इस चैट को सबके सामने प्रकट नहीं करूंगा.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से पराजित किया था. आईसीसी विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत थी. इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम की कड़ी आलोचना हुई थी.

यह भी पढ़ें | ICC टी20 विश्व कप: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 5 सबसे रोमांचक मुकाबले

टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 के ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर खेलते हुए बिना कोई विकेट खोए 152 रन बनाए और लक्ष्य को आसान से हासिल कर लिया.

Leave a comment