Shubman Gill
बाबर आजम के बारे में क्या सोचती है भारतीय टीम? शुभमन गिल ने दिया जवाब

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें रविवार यानी आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने होंगी. सुपर-4 के इस मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. हालांकि आज भी कोलंबो में बारिश का अनुमान है और मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिल ने पाकिस्तानी कप्तान की काफी प्रशंसा की है.

बता दें कि मैच से पहले बातचीत के दौरान गिल से जब सवाल किया गया कि क्या टीम इंडिया के खिलाड़ी भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए युवा बल्लेबाज ने कहा, “हां निश्चित रूप से जब कोई प्लेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो उसे हर कोई देखता है, कि वे क्या अलग कर रहे हैं, जिसकी वजह से इतनी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. आजम पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम भी उनकी प्रशंसा करती है.” दरअसल, बाबर मौजूदा समय में वनडे के नंबर वन बल्लेबाज हैं और एशिया कप में उन्होंने अब तक तीन मैचों की दो पारियों में 84 की औसत से 168 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है.

आज होने वाले मैच पर बात करते हुए गिल ने कहा, “मेन इन ग्रीन के खिलाफ टीम इंडिया की योजना यही होगी कि सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत दें और फिर विपक्षी टीम पर हम हावी हो सकें. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भले ही टीम के शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन फिर भी टीम ने 260 के करीब बना लिए थे. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 300 से भी बड़ा स्कोर बना सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस तरह की परिस्थिति में भी इतना बेहतरीन प्रदर्शन करना टीम के लिए अच्छा संकेत है.”