भारतीय (Indian) टीम के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अगले साल भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे अभी इस टूर्नामेंट के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. साथ ही हिटमैन ने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जानते हैं कि वर्ल्ड कप में वे किस तरह का रवैया अपनाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मौजूदा समय में बांग्लादेश दौरे पर है.
रोहित शर्मा ने एक प्रेसवार्ता में कहा, “हर बार, जब भी आप एक मैच खेलते हो, यह किसी चीज की तैयारी के लिए ही होता है. वर्ल्ड कप में अभी आठ-नौ महीने (10 महीने) हैं. हम इतने दूर के बारे में नहीं सोच सकते. बतौर टीम हमें क्या करने की जरूरत है, हमें उस पर नजर रखनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे लिये अहम है कि हम इतनी सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू नहीं करें, जैसे हमें इस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए या उस खिलाड़ी को. मुझे और कोच (द्रविड़) को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है, जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे, तब इसमें तेजी बरतेंगे.”
एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के बीच की सबसे शर्मसार घटना – वीडियो
बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण होगा, जिसे अक्टूबर और नवंबर 2023 के दौरान भारत द्वारा आयोजित किया जाना है. यह पहली बार होगा, जब प्रतियोगिता पूरी तरह से भारत में आयोजित की जानी है. पिछले तीन संस्करणों में भारत आंशिक रूप से मेजबान था.
यह भी पढ़ें – BAN vs IND: कोहली के पास होगा पोंटिंग को पीछे छोड़ने का मौका, बांग्लादेश में विराट जैसा कोई नहीं
Q. रोहित शर्मा कितने साल के हैं?
A. 35