Brandon King
WI VS IND: अन्तिम टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का 5वाँ मुकाबला फ्लोरिडा में रविवार को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई और बैट्समैन टिक भी नहीं पाया। खराब बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 18 ओवर में ही हासिल कर लिया और इसी के साथ भारत टी-20 आई श्रृंखला भी हार गया।

दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला भारतीय टीम पर ही भारी पड़ गया। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज तीसरे ओवर तक ही ऑउट होकर पवेलियन वापस जा चुके थे। भारत ने 17 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गवां दिए थे।

मेन इन ब्लू की तरफ से सबसे ज्यादा सूर्या ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली और उनकी पारी की बदौलत टीम ने 9 विकेट गंवाकर 165 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। विंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही, दूसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज काईल मेयर्स को ऑउट कर विंडीज को पहला झटका दिया, लेकिन सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा कर पूरन ऑउट हो गए, लेकिन किंग ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को एक एक विकेट मिला। इस तरह से मुकाबले को वेस्टइंडीज ने जीतकर 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली।