पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप 2011 को अपने कब्ज़े में लिया था. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को पराजित किया था. अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने विश्व कप 2011 को याद करते हुए कहा है कि श्रीलंका ने, जब फाइनल में प्रवेश किया था, तब खिताबी जीत का यकीन बढ़ गया था.
उन्होंने कहा, “हम बात कर रहे थे कि हम पाकिस्तान और श्रीलंका को कैसे हरा सकते हैं, जब श्रीलंका फाइनल में पहुंचा तो हमारी जीत सुनिश्चित थी क्योंकि, जब गैरी कर्स्टन कोच थे तो हमने श्रीलंका के खिलाफ कई मैच खेले थे और जीत दर्ज की.”
यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सेमीफाइनल-2: बाबर ने टी20 आई में तोड़ा अपने ही ‘कोच’ का रिकॉर्ड
उन्होंने आगे कहा, “हमारी स्पष्ट मानसिकता थी कि हम विश्व कप जीतेंगे, हमें बस उस दिन अपनी क्षमता के अनुसार खेलना था, जब हमने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तो हम जानते थे कि न तो पाकिस्तान और न ही श्रीलंका उनसे ज्यादा मजबूत हैं.”