आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 के मैच में मंगलवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी. इससे पहले हरी जर्सी वाली टीम ने भारत को 10 विकेट से पराजित किया था. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि न्यूजीलैंड को हराकर हमने भारत को बचा लिया, अच्छे पड़ोसी ऐसा ही करते हैं.
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, “ऐसा पहली बार हुआ होगा कि भारत पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रहा था और हमने उन्हें बचा लिया. अच्छे पड़ोसी ऐसा ही करते हैं. इसको याद रखना, हम चाहते हैं कि भारत फाइनल्स में पहुंचे और हम फाइनल में उनका सामना करने के लिए तैयार हैं.”
यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब 31 अक्टूबर को एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी, जहां दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा.