Team Sri Lanka
एशिया कप (Asia Cup 2023) आज से शुरू हो गया है. उससे कुछ घंटे पहले ही श्रीलंका (Sri Lanka) ने टीम का ऐलान किया.

श्रीलंका क्रिकेट चयनकर्ताओं ने आने वाले एकदिवसीय विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबलों के लिए अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं, कुसल मेंडिस को टीम का उप कप्तान घोषित किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, टीम 10 जून को जिंबाब्वे के लिए रवाना होगी।

कुछ दिनों पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने टीम के सलाहकार कोच के रूप में क्वालीफायर मुकाबलों के लिए जिंबाब्वे के दौरे पर जाएंगे। वर्तमान टीम के साथ सीमित सहयोगी स्टाफ ही अफ्रीकी देश के दौरे पर जाएगा. यदि श्रीलंका टीम 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेती है, तो कुछ अन्य स्पोटिंग स्टॉफ को टीम के साथ जोड़ा जाएगा।

विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले 18 जून से शुरू होंगे और 9 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका को ग्रुप B में आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ रखा गया है। विशेष रूप से, दस टीमें क्वालीफायर का हिस्सा हैं, जिसमें इवेंट के फाइनल में प्रवेश करने वाली दो टीमें एकदिवसीय विश्व कप में अपने स्थान को पक्का करेंगे।

श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा, मतीशा पथिराना, दुशान हेमंथा.