ashwin-bharat arun-kohli
ओवल टेस्ट में अश्विन को नहीं खिलाने पर भड़के वॉर्न, कोहली को बताया जिद्दी इंसान.

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. इतना ही नहीं, अश्विन को मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बड़ी मुखालिफ़त हो रही है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कोहली को जिद्दी इंसान बताया है.

वॉर्न ने कहा, “नासिर ने, जो उपयोग किया जिद्दी वो शब्द ही गजब है. मुझे लगता है कि वह एकदम से वैसे ही हैं. अगर आप इन दोनों ही टीम को देखें तो इंग्लैंड की टीम भारत से कहीं ज्यादा संतुलित नजर आती है. मैं भारतीय टीम में अश्विन के साथ ही खेलना पसंद करता.”

उन्होंने आगे कहा, “यहां पर घुमाव होने वाली है. आप अपनी टीम को सिर्फ एक पारी के आधार पर नहीं चुन सकते. यहां पर टर्न होगी. साथ में यह भी तो देखिए उन्होंने 5 शतक भी बनाए हैं. आप एक ऐसे बल्लेबाज के साथ खेलने उतर रहे हैं, जो गेंदबाजी भी करके देगा.”

इससे पहले कोहली ने अश्विन को प्लेइंग इलेवेन में शामिल नहीं करने का कारण बताया था. उन्होंने कहा था, “इंग्लैंड की टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो जडेजा इसके लिए बिल्कुल सही साबित होंगे और हमारे तेज गेंदबाज ओवर द विकेट गेंदबाजी करेंगे. वहीं, संतुलन की बात भी है कि सातवें नंबर पर जडेजा बल्लेबाजी में भी योगदान कर सकते हैं.”

Leave a comment