Virender Sehwag
वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि उनके दोनों बेटे ऑलराउंडर बनना चाहते हैं।

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का कहना है कि वर्तमान भारतीय टीम में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है, जो उनकी तरह खेलता है। हालांकि, सहवाग का कहना है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और युवा ओपनिंग बैट्समैन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का खेलने का अंदाज कुछ हद उनसे मिलता जुलता है।

44 साल के वीरेंद्र सहवाग ने न्यूज़ 18 के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम में मेरी तरह बल्लेबाजी करने वाला कोई खिलाड़ी है। मेरे दिमाग में जो दो खिलाड़ी आए हैं, वो पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत हैं। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में मैं जिस तरह की बल्लेबाजी करता था, ऋषभ पंत उसके थोड़ा करीब हैं, लेकिन वह 90-100 से संतुष्ट होता है, लेकिन मैं 200, 250 और 300 का स्कोर करता था और फिर संतुष्ट रहता था।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था, जहां मेरी मानसिकता बाउंड्री के जरिए अधिक रन मारने की थी। मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही टेम्पलेट के साथ खेलता था और गणना करता था कि मुझे शतक बनाने के लिए कितनी बाउंड्री की आवश्यकता है। अगर मैं 90 पर खेल रहा हूं और 100 तक पहुंचने के लिए 10 गेंद लेता हूं, तो विपक्षी के पास मुझे आउट करने के लिए 10 गेंदें होती हैं, यही वजह है कि मैं बाउंड्री के लिए जाता था और मुझे तिहरे अंक के स्कोर तक पहुंचने से रोकने के लिए उनके पास मात्र दो ही गेंदें होती थी। यानी जोखिम प्रतिशत दर 100 से गिरकर 20 हो गई।”

आपको बता दें कि वीरू अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विपक्षियों के हौसले ध्वस्त करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में छह दोहरे शतक और दो तीसरे शतक जमाए हैं।

एशिया कप में टीम इंडिया को गले लगाकर स्वागत करेगा PCB – VIDEO

YouTube video
ऋषभ पंत की उम्र कितनी है?

25 वर्ष।

Leave a comment