बॉलीवुड (Bollywood) इस समय अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज कर रहा है. इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है. गदर 2 ने दर्शकों से खूब सराहना बटोरी है. अक्षय की OMG 2 और रजनी की जेलर भी पीछे नहीं हैं. अभिषेक बच्चन की घूमर मूवी भी इस समय चर्चा में है. महिला क्रिकेटर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसके ट्रेलर को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने अभिषेक और एक्ट्रेस सयामी खेर की तारीफ की.
वीडियो – नए मैदान पर धोनी ने विराट और रोहित को दी मात
Also Read: | Tilak Varma’s T20I form could earn him a spot in ODI World Cup squad: Robin Uthappa
इसी तरह पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने घूमर में अभिषेक के अभिनय की तारीफ की है. इस पर बिग बी ने वीरेंद्र सहवाग के लिए एक खास वीडियो भी शेयर किया है. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक्स को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसमें घूमर ने अपनी विशिष्टता साबित की है.
सयामी खेर की परफॉर्मेंस दर्शकों को काफी पसंद आई है. फिल्म देखने से पता चलता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. सहवाग ने सयामी की भी सराहना की है. अपनी प्रतिक्रिया में सहवाग ने कहा, “मैंने घूमर देखी और मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. बहुत दिनों बाद क्रिकेट से जुड़ी कोई फिल्म देखी.”
वीरू ने कहा, “एक क्रिकेटर का संघर्ष कितना कठिन होता है, यह आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा. वापसी करना वाकई मुश्किल है, खासकर जब आपको चोट लग जाए. ये आपको तब पता चलेगा, जब आप घूमर देखेंगे. सैयामी और अभिषेक की एक्टिंग बहुत पसंद आई. यह भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया है.”
Also Read: | ‘टीम इंडिया हार जाए तो सोशल मीडिया पर सवाल उठाना बहुत आसान है’, वेस्टइंडीज में मिली हार के बाद बोले रविचंद्रन अश्विन
बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी सहवाग की सराहना की है. उन्होंने कहा, “सहवाग आपने बहुत ही सरल शब्दों में बहुत बड़ी कहानी बता दी है. बहुत-बहुत धन्यवाद.”