वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. सभी टीमें पूरी तैयारियों के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. ऐसे में टीम इंडिया यही चाहेगी कि जिस तरह से साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था, उसी तरह इस बार भी ये ट्रॉफी अपने नाम करे. इस वर्ल्ड कप को लेकर तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एकदिवसीय विश्व कप के लिए अपनी ड्रीम वनडे इलेवन के पहले पांच खिलाड़ी चुने हैं.
हाल ही में आईसीसी से बातचीत के दौरान सहवाग ने मार्की टूर्नामेंट के लिए अपनी ड्रीम टीम के पहले पांच खिलाड़ी चुने. उन्होंने अपनी इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर और एक न्यूजीलैंड का खिलाड़ी शामिल हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी ड्रीम टीम में चुना है. इन दोनों के अलावा उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में जगह दी है. तो वहीं 2 अन्य प्लेयर्स को चुनते हुए वीरेंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को अपनी वनडे वर्ल्ड की ड्रीम टीम के पहले पांच खिलाड़ियों को शामिल किया है.
बता दें कि सहवाग के मुताबिक रोहित ने इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड है. ऐसे में उनको उम्मीद है कि भारतीय कप्तान इस बार भी खूब रन बनाएंगे. तो वहीं विराट कोहली इस फॉर्मेट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 44 वर्षीय ने एक आश्चर्यजनक चुनाव अपनी टीम में किया और वो हैं ग्लेन फिलिप्स. कीवी खिलाड़ी ने अब तक 16 वनडे मैचों में 31.91 की औसत से 387 रन बनाए हैं. हालांकि सहवाग को उम्मीद है कि इस खिलाड़ी का बल्ला वर्ल्ड कप में खूब चलेगा.