Prithvi Shaw in Delhi Capitals
पृथ्वी शॉ का लगातार घटिया प्रदर्शन देख आगबबूला हुआ पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले दो मुकाबलों में युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) फ्लॉप साबित हुए हैं। वे पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने थे, जबकि गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ वह पांच गेंदों पर सात रन बनाकर मोहम्मद शमी के द्वारा आउट हुए। शॉ की इस खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बिल्कुल खुश नहीं हैं और उन्होंने पृथ्वी शॉ को कड़ी फटकार लगाई है।

44 साल के वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “पृथ्वी शॉ को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए। शुभमन गिल को देखो, जिसने उसके (पृथ्वी के) साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है और अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहा है। मगर शॉ अभी भी आईपीएल में ही स्ट्रगल कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “उसे (पृथ्वी शॉ को) आईपीएल के प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए और रन बनाने चाहिए। रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के एक सीजन में 600 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी ताबड़तोड़ रन बनाए। इसलिए शॉ को भी आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन करना होगा।

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने 2018 में भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया था और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उस समय उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर से की जा रही थी। मगर अब स्थिति अलग है और दाएं हाथ का बल्लेबाज टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

BCCI ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को मुसीबत में डाला – VIDEO

YouTube video
पृथ्वी शॉ की उम्र कितनी है?

22 वर्ष

Leave a comment