दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 38 गेंदों में 54 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मगर इसके बावजूद पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पृथ्वी शॉ की आलोचना की है और उन्हें नहीं लगता कि दिल्ली का यह बल्लेबाज निकट भविष्य में टीम इंडिया में जगह बना पाएगा।
44 साल के वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए कहा, “पृथ्वी शॉ ने मेरे साथ एक ऐड शूट किया था, जहां शुभमन गिल भी थे। इन दोनों में से किसी ने एक बार भी क्रिकेट की बात नहीं की। हम करीब वहां छह घंटे तक रहे थे। अगर आपको किसी से बात करनी है, तो आपको उसे अप्रोच करना होता है, जब मैं टीम में नया था, तो मुझे सनी भाई (सुनील गावस्कर) से बात करनी थी। मैंने जॉन राइट से मैंने कहा था कि आप एक मीटिंग फिक्स कीजिए। तो जॉन राइट ने 2003-04 में डिनर ऑर्गेनाइज किया था।”
उन्होंने आगे कहा, “सुनील गावस्कर किसी सहवाग या चोपड़ा से बात करने के लिए एफर्ट नहीं लगाएंगे। आपको उनसे रिक्वेस्ट करनी होगी। उन्होंने हमें बैटिंग को लेकर अपने इनपुट दिए थे और हमने काफी देर बात की थी। हमें उस बातचीत का फायदा भी मिला था।”
पृथ्वी शॉ की बात करते हुए सहवाग ने आगे कहा, “आपको एफर्ट लगाना पड़ेगा। किसी खिलाड़ी को रिक्वेस्ट करनी होगी। अगर शॉ ने किसी से रिक्वेस्ट की होती, तो मुझे पूरा भरोसा है, किसी ने उनसे बात की होती। क्रिकेट में आप कितने टैलेंटेड हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता अगर आप मेंटली फिट नहीं हैं।”