Naveen ul Haq
'विराट कोहली के नाम से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता', नवीन उल हक़ ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में 1 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया मैच काफी विवादित रहा था। मुकाबले के दौरान एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) और विराट कोहली (Virat Kohli)के बीच गहमा गहमी देखने को मिली थी। वहीं, मैच समाप्त होने के बाद लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए थे।

विराट कोहली से उलझना नवीन उल को काफी भारी पड़ा और इसके बाद से वे जहां भी मैच खेलने जाते, वहां कोहली के फैंस उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बुधवार को एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। नवीन को देखते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस कोहली – कोहली के नारे लगा रहे थे।

मैच के बाद, जब नवीन उल हक से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे मजा आता है। मुझे पसंद है कि मैदान में हर कोई उनका (विराट कोहली) या किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का जाप करे। यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून देता है।”

उन्होंने आगे कहा, “वैसे मैं बाहर के शोर या किसी और चीज़ पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। फैंस के नारे लगाने या किसी के कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे अपने तरीके से लेना होगा। जब आप टीम के लिए अच्छा नहीं कर रहे होते हैं, तो फैंस ऐसा करते हैं। वहीं, जब आप टीम के लिए अच्छा कर रहे होते हैं, तो यही फैंस आपके नाम के नारे लगा रहे होते हैं। यह खेल का हिस्सा और ये ऐसे ही चलता रहता है।”