विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली को एकदिवसीय कप्तानी से हटाने के बारे में गलत बयान देने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को फटकार लगाई है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि विराट कोहली का फोन ‘स्विच ऑफ’ आ रहा है.
अपने बचपन के शिष्य से बात करने के लिए कोच राजकुमार शर्मा ने उन्हें फोन करने की कोशिश की, लेकिन कोहली का फोन स्विच ऑफ आया.
राजकुमार शर्मा ने खेलनीति पॉडकास्ट में बताया, “मैंने उनसे (विराट कोहली) अभी तक बात नहीं की है. उनका फोन किसी कारण से बंद है”.
यह भी पढ़ें | विराट-अनुष्का की शादी को हुए 4 साल पूरे, कोहली ने पत्नी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
इससे पहले, सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी बदलाव के संबंध में उन्होंने विराट से बात की थी. पूर्व कप्तान को राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा उठाए गए कदम के बारे में अपडेट किया गया था.