'विराट कोहली की बल्लेबाजी में नहीं दिखा आत्मविश्वास', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने की विराट के प्रदर्शन पर टिप्पणी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ (Inzamam-ul-Haq) ने रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हरी जर्सी वाली टीम के खिलाफ भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंज़माम का कहना है कि उन्हें सेट होने के बाद भी विराट कोहली की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास नहीं दिखाई दिया। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर भी हैरानी जताई है।

52 साल के इंज़माम ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर की एक वीडियो में कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली पर काफी दबाव था। किसी भी सेट बल्लेबाज को आउट करना मुश्किल होता है, लेकिन मुझे यह देखकर काफी हैरानी हुई कि विराट सेट होने के बाद भी आत्मविश्वास नहीं दिखा रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “भारतीय बल्लेबाजी क्रम का मिडिल और लोअर ऑर्डर बहुत मजबूत है। यही बात उन्हें इस एशिया कप की बाकी टीमों से अलग करती है। हालांकि, मुझे हैरानी हुई कि भारत ने ऋषभ पंत को बेंच पर बैठा दिया। पंत, पांड्या और जडेजा की जोड़ी बेहद खतरनाक है।”

लगभग डेढ़ महीने के बाद मैदान पर वापसी करते हुए विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 35 रनों की अहम पारी खेली थी। हालांकि, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसके लिए 34 गेंदें खर्च की। विराट के बल्ले से इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का निकला था।

Q. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?

A. 70

Leave a comment