Virat Kohli
विराट कोहली अब खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे के समर्थन में उतर आए हैं.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब खराब फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे के समर्थन में उतर आए हैं. विराट ने कहा कि टीम प्रशंसकों की तरह घबराती नहीं है, उन्होंने कहा कि रहाणे का समर्थन किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान प्रदर्शन किया है.

उनका यह बयान दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे से पहले आया है.

विराट कोहली ने कहा, “अजिंक्य रहाणे को जज नहीं कर सकते. वह जानते हैं कि उसे क्या करना है. हमें उन लोगों का समर्थन करना चाहिए जिन्होंने कठिन समय में अच्छा प्रदर्शन किया है. हम फैंस की तरह प्रतिक्रिया नहीं करते हैं और उन सभी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और यह नहीं देखते कि कोई उनके बारे में क्या सोचते हैं”.

भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में विफल रहे जबकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए.

Leave a comment