Virat Kohli sister
भावना कोहली ने लिखा, उन्हें पता है कि सब लोगों को एक अलग परिणाम की उम्मीद थी लेकिन टीम इंडिया हम आपके साथ हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने फाइनल मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, फिर भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाई और 240 रनों के स्कोर पर ऑल ऑउट हो गई.

भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में मिली हार के बाद विराट की बहन भावना कोहली ने भारतीय फैंस से एक खास अपील की है. बता दें कि मेन इन ब्लू ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था और सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि, खिताबी जंग में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में तमाम दिग्गज टीम इंडिया को सपोर्ट करने की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान की बहन भी शामिल हो गई हैं.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे एक पोस्ट शेयर करते हुए भावना कोहली ने लिखा, “उन्हें पता है कि सब लोगों को एक अलग परिणाम की उम्मीद थी लेकिन टीम इंडिया हम आपके साथ हैं क्योंकि जब परिवार गिरता है तो आप उन्हें अकेला नहीं छोड़ते हैं. वास्तव मे ये सही समय है जब हम सभी टीम का समर्थन करें.”

बता दें कि फाइनल मैच में विराट ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 54 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी ये पारी टीम के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई और ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की 137 रनों की पारी के दम पर भारत को 6 विकेट से मात देकर 6ठीं बार इस खिताब को अपने नाम किया.