विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, पाकिस्तान की फैन से की ख़ास मुलाकात

शनिवार से शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) में भाग ले रही सभी टीमों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। साथ ही क्रिकेट फैंस भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनका अभ्यास सत्र देखने स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। इनमें से कुछ प्रशंसकों को अपने पसंदीदा प्लेयर्स से मुलाकात करने का मौका भी मिल रहा है। इन्ही में पाकिस्तान की एक दिव्यांग फैन नूर भी शामिल हैं, जिन्हें भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ख़ास मुलाकात करने का मौका मिला है।

नूर ने विराट कोहली से मिलने के लिए लगभग 3 घंटे इंतजार किया और कोहली ने अपनी खास फैन को उनके इस इंतजार का इनाम दिया। नूर के साथ उनकी मां और बहन ने भी पूर्व भारतीय कप्तान से मुलाकात की है।

महिला फैन ने पाकटीवी डॉट टीवी (PAKTV.TV) के साथ बातचीत करते हुए कहा, “विराट ने मुझ से पूछा मैं कैसी हूं और उन्होंने मेरे साथ काफी प्यार से बात की।” वहीं, नूर की मां ने विराट कोहली से मुलाकात को लेकर कहा, “हमने काफी इंतजार किया। हम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिल चुके थे, लेकिन हम विराट से भी मुलाकात करना चाहते थे। हमें काफी अच्छा लगा कि विराट आए और हमसे इतनी गर्मजोशी से मिले।”

नूर की बहन विराट के व्यवहार से काफी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा, “विराट ने हमसे काफी अच्छे से बात की। मैंने उनके एटीट्यूड को लेकर काफी कुछ सुना था, लेकिन उन्होंने हमारे साथ विनम्रता से बातचीत की और अपना कीमती समय दिया।”

बता दें कि विराट कोहली पिछले लगभग डेढ़ महीने से ब्रेक पर हैं और अब वे रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में दुनियाभर में मौजूद कोहली के फैंस इस महामुकाबले में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की आस लगाए बैठे हैं।

Q. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक कब लगाया था?

A. नवंबर 2019

Leave a comment