Virat Kohli
IND v NZ: मुंबई टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की झमाझम बारिश, टॉप-5 पर एक नजर

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करने के लिए वापस आ गए हैं और उन्होंने अपनी रणनीतियों से तत्काल प्रभाव भी डाला है. मुंबई में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में भारत द्वारा 325 रन बनाने के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने कीवी पारी को 62 के स्कोर पर समेट दिया.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने शानदार कप्तानी की, उनके गेंदबाजों और फील्डरों ने उनका भरपूर साथ दिया. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में विराट कोहली श्रेयस अय्यर को डीप स्क्वायर लेग पर जाने के लिए बोल रहे हैं और अगली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर टॉम लाथम उसी तरफ हवा में शॉट खेल बैठते हैं और आउट हो जाते हैं.

Leave a comment