Virat Kohli gifted jersy
मैच समाप्त होने के बाद विराट ने अपनी साइन की हुई जर्सी मैक्सवेल को भेंट की और दोनों आपस में गले भी मिले.

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जर्सी भेंट की. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अहमदाबाद में कंगारुओं के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया अजेय रही थी और सभी 10 मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर मुकाबले में वे अपने रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख सके.

प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारत को बैटिंग का न्यौता दिया था. इस इवेंट के दौरान मेन इन ब्लू की बल्लेबाजी शानदार रही थी लेकिन खिताबी जंग में टीम इसे दोहरा नहीं पाई और 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की हार से खिलाड़ी भी निराश थे. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित अपने आंसुओं को रोक नहीं सके और मैदान पर ही रोने लगे. हालांकि, मैच समाप्त होने के बाद विराट ने अपनी साइन की हुई जर्सी मैक्सवेल को भेंट की और दोनों आपस में गले भी मिले.

विराट और मैक्सवेल की ये तस्वीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें इन दोनों को गले मिलते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेलते हैं और अगले सीजन फिर साथ में खेलते हुए दिखाई देंगे.