विराट कोहली
IND vs AUS: 'भाई तू स्लिप से हट जा हाथ जोड़ रहा हूं', विराट कोहली ने ड्रॉप किया एक और आसान कैच

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का पहला मैच जारी है। आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है। पहली पारी में 177 रन पर सिमटने वाली कंगारू टीम अब अपनी दूसरी पारी खेल रही है। मगर इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने मेहमान टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया है।

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का छठा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वार्नर को फंसाया। गेंद ऐज लेकर सीधा स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास गई, उन्होंने हाथ खोलकर गेंद को लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद कोहली के हाथों से छिटक गई और कैच छूट गया।

कोहली की इस हरकत से फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि विराट ने पहली पारी में भी स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा था।

देखिए सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियां –

ईशा ने पंत को दिखाई प्यार की दिशा – VIDEO

YouTube video

Leave a comment