विराट कोहली
महाकाल की शरण में पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष धारण किए आए नजर

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) शनिवार सुबह उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद दोनों सेलेब्रिटी ने गर्भगृह में पूजा अर्चना की।

विराट और अनुष्का ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में भगवान का आशीर्वाद लिया और आरती संपन्न होने के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।

इस दौरान 34 साल के विराट कोहली सफेद धोती पहने हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर चंदन धारण किया हुआ था। वहीं, अनुष्का शर्मा लाइट पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। दर्शन के बाद अनुष्का ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें महाकाल मंदिर आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा।

आपको बता दें कि इससे पहले, नए साल की शुरुआत में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन स्थित बाबा नीम करौली के आश्रम पहुंचे थे। इसके बाद वे आनंदमई आश्रम भी गए, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात की थी।

WPL में गुजराती गर्ल्स का गूंजेगा बिगुल – VIDEO

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने शतक जमाए हैं?

74 शतक.

Leave a comment

Cancel reply