हाथ जोड़कर विनोद कांबली की गुहार 'मुझे काम दो!'
हाथ जोड़कर विनोद कांबली की गुहार 'मुझे काम दो!'

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) अक्सर गले में सोने की चेन और सर पर शानदार हैट के साथ नजर आया करते थे, लेकिन फ़िलहाल कांबली के आर्थिक हालात ठीक नज़र नहीं आ रहे हैं। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेस्टफ्रेंड माने जाने वाले कांबली अपनी आर्थिक तंगी के चलते क्रिकेट से जुड़ा कोई भी काम करने को तैयार हैं।

मिड डे अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “50 साल के कांबली को अब पहचानना थोड़ा मुश्किल लगता है। मंगलवार को सफेद दाढ़ी और सिर पर हैट पहने, जब वे एमसीए की कॉफी शॉप में पहुंचे तो काफी दुबले-पतले नजर आ रहे थे। उनके गले की गोल्ड चेन, हाथ का ब्रेसलेट और बड़ी सी घड़ी सबकुछ गायब था। यहां तक कि उनके मोबाईल फोन की स्क्रीन भी टूटी हुई थी।”

कांबली ने मिड डे से अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं एक रिटायर क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से बीसीसीआई द्वारा दी जा रही पेंशन पर निर्भर हूं। मेरी इनकम का एकमात्र स्रोत पेंशन ही है और मैं इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड का आभारी हूं।”

भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबले खेलने वाले कांबली ने आगे कहा, “मुझे काम चाहिए, जिससे कि मैं युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकूं। मैंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से कई बार कहा है कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं आपके साथ हूं। मेरा परिवार है और मुझे उनकी देखभाल करनी है।”

उन्होंने कहा, “क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं है, लेकिन अगर आपको जीवन में स्थिरता चाहिए तो काम करना जरूरी हैं। मैं एमसीए प्रेसिडेंट से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं तैयार हूं।”

Q. विनोद कांबली का जन्म कब हुआ था?


A.
18 जनवरी 1972

Leave a comment