‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ कहलाए जाने वाले और भारतीय बैंकों का करोड़ों का लोन लेकर फरार होने वाले विजय माल्या ने फॉर्मूला वन टीम फ़ोर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हालांकि माल्या फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसिपल और सह-मालिक के रूप में बरकरार रहेंगे। ख़बरों के मुताबिक विजय माल्या मैनेजिंग डायरेक्टर का पद अपने बेटे सिद्धार्थ को सौंपेंगे।
बता दें कि फॉमूला वन टीम फोर्स इंडिया का मालिकाना हक 2016 से ही भारत से बाहर चल रहे विजय माल्या और सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के पास है। इन दोनों में से प्रत्येक की ही 42.5 की हिस्सेदारी है, जबकि बाकी के 15 फीसदी की हिस्सेदारी बिजनेसमैन माइकल मोल के डच मोल परिवार के पास है।
विजय माल्या ने मोटरस्पोर्ट डॉट कॉम से बात करते हुए बताया, ‘मेरे बेटे सिद्धार्थ को टीम के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है और मैं टीम प्रिंसिपल के रूप में काम जारी रखूंगा। मेरे कुछ कानूनी मुद्दे हैं, जिन पर मुझे ध्यान देना है।”
गौरतलब है कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का खेल प्रेम किसी से भी छुपा नहीं है।