भारतीय (India) टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं. वे आए दिन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने मजेदार वीडियोज साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzi Chahal) भी नजर आ रहे हैं. गब्बर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.

दरअसल, धवन इस वीडियो में एक पंजाबी डायलॉग पर एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के गब्बर, ‘चतुर’ चहल को कसम दिलाते हुए कहते हैं, “तुझे रब दा वास्ता. तुझे देखकर मुझे दादी याद आ जाती है.” इसके बाद चहल डंबल नीचे रखकर अपनी बॉडी दिखाते हुए धवन से कहते हैं, “तेरी दादी भी बॉडी बिल्डर थी.”

देखिए यह वीडियो:

मालूम हो कि धवन और चहल को इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन (23 जनवरी) में आयोजित होगा. यह वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी, जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है.

यह भी पढ़ें | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कई दिग्गज खिलाड़ी लौटे

Leave a comment