भारतीय (Indian) टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पूर्व धाकड़ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की नक़ल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो साल 2020 का है, जब श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में टी20 आई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने 15 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 4.50 रन की इकॉनोमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे.
वहीं, मैच के बीच एक खूबसूरत नज़ारा भी देखने को मिला था, जहां कोहली ने टर्बनेटर के गेंदबाजी एक्शन की नकल की थी. इतना ही नहीं, इसके बाद वे जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए भी नज़र आए. इस दौरान हरभजन सिंह के अलावा पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी मैदान पर मौजूद थे.
आप भी देखिए यह वीडियो:
Q. विराट कोहली कितने साल के हैं?
A.