stokes root
Video: बेन स्टोक्स ने अपनी ही टीम के कप्तान जो रूट के सिर में मारी 'खतरनाक' बाउंसर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एशेज सीरीज के साथ मैदान पर वापसी कर चुके हैं. वे ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. अंग्रेजों को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से पराजित किया था. हालांकि, इस मैच के बाद स्टोक्स के अनफिट होने की ख़बरें सामने आईं थी, लेकिन वे अब पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ऐसे में स्टोक्स नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अभ्यास के दौरान अपनी टीम के कप्तान जो रूट के हेलमेट पर गेंद मारते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बेन गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं, जबकि रूट बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं. इंग्लिश ऑलराउंडर ने रूट को ज़बरदस्त बाउंसर गेंद फेंकी.

देखिए यह वीडियो:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टोक्स ने इस सीरीज में एक मैच का हिस्सा बनने से पहले अपना आखिरी मुकाबला जुलाई में खेला था. उनकी उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्होंने मानसिक तनाव के कारण अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया था. 

Leave a comment