फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने कनाडियन ग्रांड प्रिक्स में जाइल्स विलेनेयूव सर्किट पर सबसे तेज़ रेस पूरी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियनशिप की सूची में शीर्ष पर काबिज़ वेटल ने 4.36 किलो मीटर लंबे ट्रैक को 1 मिनट 10.764 सेकंड में पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

2001 के बाद कनाडियन ग्रांड प्रिक्स में फरारी के लिए यह पहला कीर्तिमान है। इससे पहले दिग्गज माइकल शूमाकर 2001 में ऐसा करने में कामयाब हुए थे।

सेबेस्टियन वेटल ने एक इंटरव्यू में कहा, “कल मैं ठीक स्थिति में नहीं था। लेकिन आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। ये कीर्तिमान मेरे लिए बहुत ख़ास है।”

इसके बाद वेटल ने फरारी की तारीफ करते हुए कहा, “फरारी के साथ जाइल्स विलेनेयूव सर्किट पर रेसिंग का शानदार अनुभव होता है। फरारी को मैं बहुत पसंद करता हूं।”

गौरतलब है कि सेबेस्टियन वेटल ने कनाडा ग्रांप्री रेस जीतने के साथ ही फॉर्मूला वन की सूची में पहला स्थान हासिल किया था। चार बार के चैंपियन वेटल ने फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियनशिप में 50वीं जीत हासिल की थी। वेटल 2010, 2011, 2012 और 2013 में विश्व चैंपियन रह चुके हैं।

उन्हें एफ-1 विश्व चैंपियनशिप में मर्सिडीज़ के लुईस हैमिल्टन पर एक अंक की बढ़त भी हासिल हुई थी। एफ-1 विश्व चैंपियनशिप की सूची में वेटल के 121 अंक हैं।

 

Leave a comment