वेंकटेश प्रसाद
भारत को 'भाड़ में जा' कहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर को वेंकटेश प्रसाद ने दिया मुंह तोड़ जवाब

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को सौंपी है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने काफी समय पहले साफ़ कर दिया था कि टीम इंडिया क्रिकेट खेलने पड़ोसी मुल्क नहीं जाएगी। इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत को अगर पाकिस्तान नहीं आना, तो वे भाड़ में जाए। अब नीली जर्सी वाली टीम के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने जावेद मियांदाद के इस बयान का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

65 साल के मियांदाद ने पाकिस्तान में एक पब्लिक इवेंट में कहा था, “अगर भारत को पाकिस्तान नहीं आना तो भाड़ में जाएं। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। अब हमें हमारी तरफ देखना है और हमें इसके लिए लड़ाई लड़नी है। हमें किसी की परवाह नहीं हैं, क्योंकि हम अपनी क्रिकेट की मेजबानी कर रहे हैं। यह आईसीसी का काम है। यदि आईसीसी इस मुद्दे को नियंत्रित नहीं कर सकती, तो इस संस्था का कोई काम नहीं है।”

वेंकटेश प्रसाद ने मियांदाद पर पलटवार करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “लेकिन वे नरक में जाने से इनकार कर रहे हैं।” प्रसाद ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान को नरक ठहरा दिया है।

इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बीसीसीआई को धमकी दे रहा है कि अगर भारत की टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि पीसीबी ने आईसीसी से वनडे विश्व कप भारत से बाहर आयोजित कराने की मांग की है।

क्या ऑस्ट्रेलिया को घर में धो डालेंगे रोहित के धुरंधर ? – VIDEO

YouTube video
एशिया कप 2022 का विजेता कौन था?

श्रीलंका।

Leave a comment