Venkatesh Prasad
एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत टीम इंडिया के दो मैचों के साथ हुई, जिनमें से एक बारिश के कारण रद्द हो गया.

रविवार को खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के मैच में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवर में इस 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, इस हार के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।

वेंकटेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उनमें जीत की भूख नहीं दिख रही है। भारत को अपने स्किल में सुधार करने की जरूरत है और कभी कभी तो ऐसा लगता है कि कप्तान को पता ही नहीं होता कि आखिर हो क्या रहा है? उन्होंने आगे लिखा, गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते और बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते। किसी भी खिलाड़ी को इस तर्ज पर लगातार मौके नहीं देने चाहिए कि वो आपका फेवरेट प्लेयर है।

प्रसाद का मानना है कि जब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे तो उस वक्त टीम इंडिया एक प्रोसेस को फॉलो करती थी जो कि अब भारतीय टीम में नजर नहीं आता है इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा, सिलेक्शन को लेकर टीम में कोई निरंतरता नहीं दिखाई देती। इसके अलावा हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, इस हार के लिए वही जिम्मेदार हैं और उसकी जवाबदेही भी उनकी ही होनी चाहिए।