Venkatesh iyer engagement
वेंकटेश की पत्नी श्रुति के बारे में अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सगाई कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. बता दें कि अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं और वहां पर शानदार प्रदर्शन कर ख्याति हासिल की थी. उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम भी उन्हें मिला था और भारत की राष्ट्रीय टीम से भी वे खेल चुके हैं.

बता दें कि उन्होंने श्रुति रघुनाथन से सगाई की है. वेंकटेश ने अपनी सगाई के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को चुना. उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट पर अपनी और श्रुति के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “उनके जीवन का नया अध्याय.”

अपनी सगाई के अवसर पर अय्यर हल्के हरे रंग का कुर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनकी होने वाली पत्नी गुलाबी रंग की प्रिंटेड साड़ी में दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की तस्वीरों में ये कपल एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं और बहुत खुश भी नजर आ रहे हैं.

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी की सगाई पर सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने लिखा, “भाऊ बधाई हो.” उनके अलावा युजवेंद चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी अय्यर को बधाई दी. घरेलू क्रिकेट में पंजाब की कप्तानी करने वाले बल्लेबाज मंदीप सिंह ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “लख लाख मुबारक भाई.”

वेंकटेश की पत्नी श्रुति के बारे में अभी तक अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने बी. कॉम और फिर निफ्ट से फैशन मैनेजमेंट की मास्टर डिग्री हासिल की है. मौजूदा समय में वे बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मर्चेंडाइज प्लानर के रूप में काम कर रही हैं.