Usman Khawaja WTC Final
स्वेटर पहनने के कारण 0 पर आउट हुए उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 – 23 (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में फ़िलहाल टीम इंडिया बैकफुट में नजर आ रही है। मगर रोहित एंड कंपनी ने इस खिताबी मुकाबले की शुरुआत काफी शानदार की थी। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कॉमेंटेटर जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने उस्मान ख्वाजा के विकेट को लेकर अटपटा बयान दिया है। लैंगर का कहना है कि उस्मान ने स्वेटर पहनने के कारण शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया।

52 साल के लैंगर ने कमेंट्री के दौरान कहा, “वह लंबे बाजू वाला स्वेटर पहनकर आए। अगर आपके पास लंबे बाजू का स्वेटर है, तो आपको थोड़ा तेज होना चाहिए। वह लंबे बाजू वाला स्वेटर पहनकर बाहर आए, मुझे यह सही नहीं लगा। ख्वाजा खेल के पहले ही घंटे में आउट होकर निराश जरूर होंगे।”

ख्वाजा भले ही जल्दी आउट हो गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। खासतौर पर ट्रैविस हेड (163 रन) और स्टीव स्मिथ (121 रन) ने ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी का स्कोर 469 रन तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।

WTC फाइनल में गाली गलौज पर उतर आए रोहित – VIDEO

YouTube video