मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का क्रिकेटर्स के साथ नाम जुड़ना कोई नई बात नहीं है। खासतौर पर टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें कई बार सामने आई हैं। मगर अब उर्वशी ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) की पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट किया है, जिसके कारण वे सुर्ख़ियों में आ गई हैं।
दरअसल, 20 साल के नसीम शाह 15 फरवरी को अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया और इसी दौरान उर्वशी रौतेला ने भी खास अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाज को जन्मदिन की बधाई दे डाली।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुछ दिन पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में नसीम के साथ पाकिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान भी हैं, जिन्होंने हाल ही में शादी की है। उर्वशी ने इस तस्वीर में कमेंट करते हुए नसीम को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे नसीम शाह। डीएसपी बनने पर आपको बधाई।” आपको बता दें कि नसीम शाह को हाल ही में बलूचिस्तान पुलिस में डीएसपी बनाया गया है।
कमेंट देखकर नसीम शाह ने भारतीय अभिनेत्री को थैंक्यू बोला है। मगर अब सोशल मीडिया पर फैंस काफी कंफ्यूज हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इन दोनों के बीच आखिर माजरा क्या चल रहा है।
भारत के दोनों कप्तान बने एक टीम की जान – VIDEO
74