शुक्रवार सुबह दिल्ली – देहरादून हाईवे (Delhi–Dehradun Highway) पर हुए भीषण सड़क हादसे में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह से घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट में ऋषभ की कार जलकर खाक हो गई, जबकि उन्हें कई गंभीर चोटें आईं हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस और क्रिकेटर्स पंत की सलामती की दुआएं मांग रही हैं। इसी बीच एक ऐसा ट्विट भी आया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
दरअसल, प्रसिद्ध मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए घायल ऋषभ पंत के लिए दुआएं मांगी हैं। उन्होंने लिखा, “मैं तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की सलामती की दुआ करती हूं।”
गौरतलब है कि उर्वशी ने ट्विट करने से पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “प्रार्थना कर रही हूं।” हालांकि, फैंस उर्वशी के इस कैप्शन से काफी भर्मित हुए और उन्हें समझ नहीं आया कि ये किसके लिए है। मगर अब अभिनेत्री के ट्विट से मामला साफ़ हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऋषभ पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद कार में आग लग गई और घायल ऋषभ को सक्षम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। हालांकि, बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
28 वर्ष