Team India
BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का आगामी क्रिकेट शेड्यूल

7 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वर्ष 2021 में खेले गए डब्लूटीसी फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल में करारी शिकस्त मिली थी। मगर इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहेंगे। आईपीएल 2023 से पहले भारतीय टेस्ट टीम ने न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को घर पर चली गई सीरीज में से शिकस्त दी थी।

WTC फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 1 महीने के रेस्ट पर रहेगी उसके बाद उसका आगे का कार्यक्रम जानिए –

जुलाई-अगस्त में भारत का वेस्टइंडीज दौरा

1 महीने के रेस्ट के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज में लंबे दौरे पर रहेगी, जहां उसे 2 टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी-20 आई मैचों की सीरीज खेलनी है।

सितंबर में होगा एशिया कप

आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से अभी एशिया कप के आयोजन स्थलों और शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है। आयोजन स्थल को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने हैं। इस टूर्नामेंट में 12 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।

अक्टूबर-नवंबर में होगा वनडे विश्व कप

भारत ODI विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा, जो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होंगे।