अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (Under-19 Women T20 World Cup 2023) के फाइनल में भारतीय (India) टीम ने इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट के खिताब को अपने कब्ज़े में ले लिया है. नीली जर्सी वाली विमेन टीम ने इस वर्ल्ड कप के पहले सीजन को जीतकर इतिहास रच दिया है. अंग्रेजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रनों का टारगेट रखा था, जिसको टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें – महिला टी20 विश्व कप में पहली बार सभी मैच ऑफिशियल महिलाएं, 3 रेफरी और 10 अंपायर
दरअसल, भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे पहले सीनियर भारतीय महिला टीम टी20 और 50 ओवर वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही. इस लिहाज से भारतीय जूनियर्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की.
बता दें कि अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 6 रन पर 2 विकेट लेने वालीं टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनके अलावा इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं. उन्होंने 7 मैचों में 293 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी चटकाए.
पहला