सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक़ के बीच मैदान पर काफी गहमा गहमी देखने को मिली। मगर इन तीनों के विवाद के चलते रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अंपायर के बीच हुई एक घटना पर किसी का ध्यान नहीं गया।
दरअसल, इस मैच में एलएसजी के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी स्पिन के जाल में फंसाया था। कोहली ने बिश्नोई की गेंद पर आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की मगर चूक गए और इसके बाद विकेटकीपर ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया।
अब विराट को इस तरह बीट करके आउट किया था, तो जश्न मनाना तो बनता था। विकेट लेकर अति उत्साहित बिश्नोई अंपायर के पास अपनी टोपी लेने पहुंचे मगर अंपायर का ध्यान कहीं और था और जैसे ही वो पलटे उनका हाथ गेंदबाज के मुंह पर लगा गया।
ऐसा लग है था, मानों अंपायर ने बिश्नोई को तमाचा जड़ दिया है। मगर ऐसा नहीं था। अंपायर से ऐसा भूलवश हुआ था और इसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी।
Gujarat Titans vs Delhi Capitals Dream 11 Team – VIDEO
10.