क्रिकेट के खेल में अंपायर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. खिलाड़ी क्या कर रहे हैं, मैच में क्या चल रहा है, अंपायर की नज़रें इन सब गतिविधियों पर टिकी होती हैं. ऐसे में ऑन-फील्ड अंपायर के पास फैसला सुनाने के लिए कुछ ही समय होता है. हालांकि, निर्णय लेने के दौरान कभी-कभी उनसे भी गलतियां हो जाती हैं. कई अंपायर ऐसे भी हैं, जो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बिली बोडेन उनमें से एक हैं.
वहीं, एक वीडियो सामने आ रही है, जिसमें एक अंपायर अपने फैसले को लेकर सुर्ख़ियों में है. दरअसल, महाराष्ट्र के स्थानीय टूर्नामेंट पुरिंद्र प्रीमियर लीग में अंपायर ने ऐसा किया, जिसे देखकर सब हैरान रह गए.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंपायर हाथ फैला कर नहीं, बल्कि अपनी टांगे फैलाकर वाइड बॉल का निर्णय देते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.