टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इंदौर में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे मुकाबले में एक खास शतक पूरा कर लिया है। वे घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। यादव ने 31 टेस्ट मैचों में यह बुलंदी हासिल की है।
वहीं, 35 साल के उमेश यादव घरेलू जमीन पर 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा यह कमाल कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए और ऐसा कारनामा करने वाले वे 11वें भारतीय हैं।
गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पहली पारी में महज 5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने एक मेडन ओवर डालते हुए 11 रन खर्च किए और तीन विकेट झटके। यादव ने सबसे पहले कैमरून ग्रीन (21) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद उन्होंने मिचेल स्टार्क (1) को क्लीन बोल्ड करते हुए भारत में अपना 100वां टेस्ट शिकार किया। नागपुर में जन्मा यह तेज गेंदबाज इतने में ही नहीं रुका इसके बाद उन्होंने टॉड मर्फी को भी क्लीन बोल्ड किया।
मैच की बात करें, तो भारत की पहली पारी (109-10) के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 88 रन की बढ़त प्राप्त करते हुए 109-10 का स्कोर बनाया। वहीं, लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 13 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 5(13) और शुभमन गिल 4(11) बनाकर क्रीज पर मौजूद हुए हैं।