आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान इस ट्रॉफी को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन वे सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके और लीग चरण से ही बाहर हो गए. विश्व कप में इस शर्मनाक हार के बाद सपोर्ट स्टॉफ में लगातार बदलाव जारी है. इसी कड़ी में अब तेज गेंदबाजी कोच और स्पिन गेंदबाजी कोच का ऐलान किया गया है.
बता दें कि विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल को बतौर गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था लेकिन विश्व कप में नाकामी के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा और अब एक नए सिरे से पाकिस्तानी टीम को बनाने के लिए नए नए नामों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को फॉस्ट बॉलिंग कोच, तो वहीं पूर्व फिरकी गेंदबाज सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है.
इससे पहले भी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हार के बाद क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर को भी उनके पद से हटा दिया गया. यही नहीं, जितने भी विदेशी सपोर्ट स्टॉफ में थे उन सभी को पदों से हटा दिया गया और पाकिस्तान के ही खिलाड़ियों को ये पद दिए जा रहे हैं.
सबसे पहले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से कप्तानी छीनी गई, उनकी जगह टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया, जबकि टी-20 की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दी गई. तो वहीं मिकी आर्थर की जगह पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया. इसके अलावा वहाब रियाज को बतौर मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया.