Australia Cricket Team
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa vs Australia) पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ श्रृंखला भी 2-2 की बराबरी पर खड़ी है. इस मैच में कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) को चोट लगी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. उनकी चोट गंभीर बताई जा रही है. यहां तक कि वे भारत में अगले महीने होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकते हैं.

बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और धाकड़ बैट्समैन डेविड मिलर ने शानदार पारियां खेली और अपनी टीम को 416 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 16 रनों के स्कोर पर ही उसने अपना पहला विकेट खो दिया. इसके बाद कंगारू टीम को एक और बड़ा झटका लगा जब गेराल्ड कोएत्ज़ी को गेंद पर हेड के हाथों में चोट लगी. इस चोट के बाद वे दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सके.

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मैच के बाद उनकी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि ये एक फ्रैक्चर है और इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा ये स्कैन के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि हेड पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए थे. कंगारू टीम इसके जवाब में 252 रनों पर ऑल ऑउट हो गई और उसे 164 रनों से हार का सामना करना पड़ा.