top 5 news crictoday
11 सितंबर 2021: क्रिकेट जगत की टॉप-5 न्यूज़.

मिचेल मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक से रचाई सगाई, तस्वीर साझा कर लिखा ‘रोमांटिक’ मैसेज

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने हाल ही में अपनी गर्ल फ्रेंड ग्रेटा मैक के साथ सगाई रचा ली. कंगारू क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

IPL को फायदा पहुंचाने और पैसे के लिए रद्द किया गया है मैनचेस्टर टेस्ट – वॉन

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रद्द होने के बाद इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि मैनचेस्टर टेस्ट को इसलिए रद्द किया गया है, जिससे कि आईपीएल 2021 को फायदा पहुंच सके. साथ ही वॉन ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट पर भरोसा होना चाहिए था.

हार्दिक पांड्या से तुलना किए जाने पर बोले कपिल देव, “वे मेरे जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं”

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तुलना अक्सर पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव से की जाती है. क्रिकेट के कई जानकार हार्दिक को टीम इंडिया का ‘नया कपिल’ बताते हैं. इतना ही नहीं, फैंस भी उनकी तुलना कपिल से करने से नहीं चूकते हैं. अब कपिल देव ने कहा है कि हार्दिक उनके जैसे नहीं हैं.

भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद कैसी थी खिलाड़ियों की हालत? कार्तिक ने बताया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल और फाइनल टेस्ट मैच से कुछ समय पहले सहायक फिजियो योगेश परमार की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मैनचेस्टर टेस्ट को कैंसिल करने का फैसला लिया गया.

T20 WORLD CUP 2021: विश्वकप विजेता कप्तान ने कोहली और रोहित को दी अहम सलाह

भारतीय टीम के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को अहम सलाह दी है. पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की मिसाल देते हुए इन दोनों को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ख़ास अभ्यास करने की नसीहत दी है. बता दें कि टी20 क्रिकेट का यह सबसे बड़ा महाकुंभ ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा.

Leave a comment