स्पेन के दिग्गज फॉर्मूला-1 ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो का मैकलारेन के साथ करार समाप्त होने वाला है. अब ऐसे में अगर उनका करार आगे नहीं बढ़ता है, तो मैकलारेन को फर्नांडो अलोंसो का विकल्प ढूंढना होगा। अब हम ऐसे टॉप-5 फॉर्मूला वन चालकों के बारे में चर्चा करेंगे, जो मैकलारेन के लिए फर्नांडो अलोंसो के स्थान पर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. बता दें कि अलोंसो ने 2005 एवं 2006 में रेनॉल्ट टीम के साथ फॉर्मूला-1 चैंपियनशिप जीती थी.

   

लांडो लोरिस: ब्रिटिश के 18 वर्षीय ड्राइवर अपने फॉर्मूला -1 पदार्पण का इंतज़ार कर रहे हैं. फिलहाल लोरिस फॉर्मूला- 2 में कार्लिन मोटरस्पोर्ट के साथ बने हैं, वहीं उनका प्रदर्शन अब तक काबिल ए तारीफ रहा है. उन्होंने 2015 में एमएसए फॉर्मूला चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2016 में उन्हें मैकलारेन ऑटोस्पोर्ट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसको देखते हुए लांडो लोरिस मैकलारेन के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

डेनियल रिकिआर्डो: रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड बुल के प्रतिभावान ड्राइवर डेनियल रिकिआर्डो ने फरारी और रेडबुल के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है और अब वो मैकलारेन में शामिल होने वाले हैं. अगर ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर ने मैकलारेन के कॉन्ट्रैक्ट को अपना लिया, तो उनको $8 मिलियन का मुनाफ़ा हो सकता है.

किमी राइकोनेन: फरारी के इस ड्राइवर ने फॉर्मूला-1 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को बहुत सारे अंक दिलाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी टीम के साथी और एफ1 के दिग्गज ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल के साथ शानदार साझेदारी निभाई है. फरारी के लिए दोनों की जोड़ी अब तक मील का पत्थर साबित हुई है. राइकोनेन 2002 से 2006 तक मैकलारेन का हिस्सा रह चुके हैं. इसके बाद वो फरारी में शामिल हो गए थे. बीटी स्पोर्ट की रिपोर्ट्स के अनुसार राइकोनेन मैकलारेन में वापस शामिल हो सकते हैं.

चार्ल्स लेक्लर्क: 19 वर्षीय इस ड्राइवर में प्रतिभा और कुशलता साफ़ नज़र आती है, जिससे फॉर्मूला-1 में इनका भविष्य उज्जवल नज़र आता है. अपने एफ-1 करियर में अब तक 8 रेस में हिस्सा ले चुके चार्ल्स के मैकलेरान में शामिल होने की ख़बरें आ रही हैं. बताया यह भी जा रहा है कि चार्ल्स फेरारी के साथ जुड़ने वाले हैं. फिलहाल चार्ल्स किसी भी मोटरस्पोर्ट से जुड़ जाएं। उनमें विश्व चैम्पियन बनने का माद्दा है.

वाल्टेरी बोटस: ख़बरों के अनुसार बोटस का मर्सिडीज़ के साथ 2019 के लिए करार नहीं हो पाया है, जिसके बाद वो मैकलारेन के साथ जुड़ने वाले हैं. बता दें कि बोटस काफी समय से मर्सिडीज़ के साथ बने हुए हैं. मैकलारेन के लिए वो फर्नांडो अलोंसो के स्थान पर शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं.

 

Leave a comment